अधिकारियों ने लिया स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का जायजा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं से उनके संतुष्टि के संबंध में जानकारी ली।
अधिकारियों ने लिया स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुँचकर स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना तिथि 03 दिसम्बर को मतगणना स्थल लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं से उनके संतुष्टि के संबंध में जानकारी ली। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।