अतिथि व्याख्याता डिगेश्वरी देवांगन को पीएचडी की मिली उपाधि

अतिथि व्याख्याता डिगेश्वरी देवांगन को पीएचडी की मिली उपाधि शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

अतिथि व्याख्याता डिगेश्वरी देवांगन को पीएचडी की मिली उपाधि

शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की वाणिज्य विभाग की अतिथि व्याख्याता डिगेश्वरी देवांगन को पीएचडी की उपाधि दी गई है। डिगेश्वरी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, शोध केन्द्र शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्ना. स्वा. महाविद्यालय दुर्ग के शोधनिर्देषक डॉ. शशि कश्यप, सह शेाध निर्देषक डॉ एन. एस. झा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य के कृषि उपज भंडारण प्रबन्धन संभावनाएं एवं चुनौतियों के विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलासफ़ी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने माता पिता भाई एवं बहन, परिवारों, कार्यरत संस्था शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) एव ग्राम को गौरांवित किया है। डिगेश्वरी के पिता नारद कुमार देवांगन, माता निर्मला देवांगन, ग्राम भाटागांव (बी), तहसील गुण्डरदेही, जिला बालोद के एक लघु कृषक परिवार से हैं। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समस्त स्टाप ने डॉ डिगेश्वरी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *