बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना बालोद पुलिस के द्वारा चोरी के दो प्रकरण में 02 आरोपीगण से चोरी किये मषरूका को किया जप्त।
बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्षेत्र में हो रही चोरी को देखते हुऐ श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री बद्रीनारायण मीणा के निर्देषन में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के द्वारा प्रतिदिन शहर एवं देहात में सत्त पेट्रोलिंग करने के लिये अलग-अलग टीम तैयार किया गया था।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 567/23 धारा 379 भादवि के प्रार्थी दुष्यंत लाल देवांगन पिता कुमार सिंह देवंागन उम्र 47 वर्ष साकिन कोरगुड़ा थाना व जिला बालोद के क्लाएस ब्रीक्स काला रंग ईटा बनाने का फैक्टी कोरगुड़ा में रखे स्वराज ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 07 3438 में लगे ैथ् बैटरी 12 वोल्ट की थ्ज्ज्ञै 42ै88स् पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 8,000 रू को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बैटरी को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाष कर रहा है कि सूचना पर संदेही लुकेश कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ करने आरोपी लोकेष कुमार चिराम पिता जंगली राम उम्र 35 साल ग्राम चिल्हाटी थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के द्वारा स्वराज ट्रेक्टर में लगा बैटरी को निकाल कर अपने घर में छुपा कर रखना बताये, व चोरी गये बैटरी को बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
थाना बालोद के अपराध क्रमांक 568/23 धारा 457, 380 भादवि के प्रार्थी डॉ जितेन्द्र कुमार पिता स्व.श्री रामाषीष उम्र 40 साल साकिन जिला अस्पताल बालोद कॉलोनी बालोद जिला बालोद के द्वारा अपने खण्डचिकित्सा अधिकारी कार्यालय बालोद में लगे टुल्लू पंप कीमती 2000 रू को को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति टुल्लू पंप को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाष कर रहा है कि सूचना पर संदेही कृष्णा सेमरे को हिरासत में लेकर पुछताछ करने आरोपी कृष्णा सेमरे पिता दीपक सेमरे उम्र 41 साल साकिन जवाहरपारा बालोद के टुल्लू पंप को आरापी के कब्जे से बरामद कर कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण में निकाल हेतु थाना बालोद से सउनि पारख राम साहू, सउनि इसरार अहमद खान, आरक्षक मनीष राजपुत, लवण सिंह राजपुत, भागीरती उईके, विवके आनंदधीर, नागेष्वर साहू का विषेष सराहनीय रहा है।