देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी
देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी

देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी

देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी आरोपीगण मालीधोरी के जंगल में छोटा शराब भट्ठी लगाकर करते थे अवैध शराब की बिक्री
देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी
देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी

देशी शराब के साथ अवैध शराब बिक्री करते हुऐ पकड़े 03 आरोपी

अवैध रूप से शराब, गांजा की तस्करी को रोकने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद श्री जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया। जिसके प्रभारी प्रषिक्षु डी.एस.पी दीपक कुमार भगत के टीम के द्वारा दिनांक 2517/2023 को जुर्म जरायम पता साजी हेतु टऊन/देहात रवाना हुआ था कि सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मालीधोरी के जंगल में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर टीम बनाकर घेराबंदी कर पकड़ने पर संदेही का नाम पता पुछने पर अपना- अपना नाम:-
01.चेतन निषाद पिता परस निषाद उम्र 36 साल ग्राम कोरगुड़ा थाना व जिला बालोद,
02.लोमेष गौतम पिता त्रिलोक गौतम उम्र उम्र 26 साल ग्राम मालीधोरी,
03.संतोष निषाद पिता नरसिंग यादव उम्र 38 साल ग्राम मालीधोरी थाना व जिला बालोद जिसके कब्जे से देषी प्लेन शराब कुल 135 नग देषी प्लेन शराब कुल जुमला 24.300 ब्लक ली. कीमती 10800 रू.बिक्री रकम 6300 रू.को बरामद कर अप.क्र 570/22 धारा 34(2), 59(1) आबकारी एक्ट कायम किया गया है।
      उक्त कार्यावाही में प्रषिक्षु डी.एस.पी दीपक कुमार भगत, उपनिरीक्षक नंदकिषोर सिन्हा, आरक्षक मनीष राजपुत, प्रहलाद कुर्रे, नागेष्वर साहू का सराहनीय भुमिका रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *