गणना पे्रक्षकों के लाईजनिंग हेतु अधिकारी नियुक्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है
गणना पे्रक्षकों के लाईजनिंग हेतु अधिकारी नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए गणना प्रेक्षकों के लाईजनिंग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के गणना पे्रक्षक श्री केशवेंद्र कुमार आईएएस के लाईजनिंग हेतु जिला कौशल प्रशिक्षण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के गणना पे्रक्षक श्रीमती मंजुलता के लाईजनिंग हेतु जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के गणना पे्रक्षक श्री सैयद मुकर्रम शाह के लाईजनिंग हेतु जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री पीयूष देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के गणना पे्रक्षक श्री केशवेंद्र कुमार आईएएस का मोबाईल नंबर 8434680994 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौण्डीलोहारा के गणना पे्रक्षक श्रीमती मंजुलता का मोबाईल नंबर 9437229178 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के गणना पे्रक्षक श्री सैयद मुकर्रम शाह का मोबाईल नंबर 9414395951 है।