गोपाष्टमी महोत्सव में शामिल हुए लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी इस अवसर राऊत नाचा में गाए जाने वाले दोहा भी गाकर लोगों को सुनाया
गोपाष्टमी महोत्सव में शामिल हुए लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी
कांकेर : कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय व जमीन से जुड़े हुए सांसद मोहन मंडावी मेलाभाटा मैदान कांकेर के समापन अवसर में जिला स्तरीय गोपाष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद मोहन मंडावी ने बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर कलश सजाओ, कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और राउत नाचा के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सरोज ठाकुर, नगर पालिका प्रतिपक्ष के नेता जयंत अटभैया, जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज से शत्रु यादव, गिरधर यादव, हेमंत यादव, बिसाहू यादव, धनेश यादव ,देवेंद्र यादव, उत्तम यादव, शिवराम यादव सहित अन्य समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही।
इस अवसर में कांकेर सांसद मोहन मंडावी राऊत नाचा में गाए जाने वाले दोहा भी गाकर लोगों को सुनाया। सांसद ने इस अवसर में यादव समाज को अग्रणी कहा। भगवान कृष्ण जिनके हुए वे यादव समाज अति बडभागी है। सांसद ने इस आयोजन के लिए समाज को बधाई दी।