गुरुर व धमतरी के बाद अब गरियाबंद रेंज की ओर बढ़ा दंतैल हाथी इसी आधार पर वन विभाग के अफसर दावा कर रहे है कि जिले में अब उस दंतैल हाथी की संभावना कम है
गुरुर व धमतरी के बाद अब गरियाबंद रेंज की ओर बढ़ा दंतैल हाथी
पिछले सप्ताह जिले मेें गुरुर रेंज में पहुंचे दंतैल हाथी वर्तमान में धमतरी के बाद गरियाबंद रेंज की ओर आगे बढ़ रहा है। इसी आधार पर वन विभाग के अफसर दावा कर रहे है कि जिले में अब उस दंतैल हाथी की संभावना कम है। बावजूद लोकेशन ट्रेस करते रहेंगे।
तीन दिन पहले हाथी का लोकेशन सोरम (कसावाही) जंगल में था। जहां से गुरुर रेंज की दूरी 3 किमी है। लिहाजा गुरुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बोरिदकला, आमापानी, मुड़खुसरा, बालोदगहन, जगतरा के ग्रामीणों के लिए अलर्ट जारी किया था। गुरुर वन परिक्षेत्र अधिकारी हेमलता उइके ने बताया कि मंगलवार को दंतैल हाथी का लोकेशन गरियाबंद रेंज रहा। फिलहाल इधर नहीं आएगा तब सुरक्षा के लिहाज से गांवो में मुनादी कराई जाएगी। अभी ऐसी स्थिति नहीं है। वर्तमान में लोग पहले ही तरह अपने दैनिक काम कर सकते है। गौरतलब है कि तीन दिन पहलेे विभाग की ओर से लोगों को घर से बेवजह बाहर न निकलने की अपील की गई थी। इसके अलावा जंगल की ओर न जाने की समझाइश दी थी लेकिन अब किसी प्रकार की बंदिशें नहीं है। बहरहाल गुरुर रेंज में दंतैल हाथी ने कितने किसानों के खेतों में घुसकर धान फसल को रौंदा है। इसका आकलन किया जा रहा है।