लोगों ने तालाबों व तांदुला मे स्नान कर दीप प्रज्ज्व्लित किए
लोगों ने तालाबों व तांदुला मे स्नान कर दीप प्रज्ज्व्लित किए

लोगों ने तालाबों व तांदुला मे स्नान कर दीप प्रज्ज्व्लित किए

लोगों ने तालाबों व तांदुला मे स्नान कर दीप प्रज्ज्व्लित किए वही सिख समाज ने इस दिन को गुरुनानक देव के प्रकाश रूप मे मनाया|

लोगों ने तालाबों व तांदुला मे स्नान कर दीप प्रज्ज्व्लित किए

कार्तिक पुर्णिमा का पर्व जिले मे मनाया गया| सुबह से लोगों ने तालाबों व तांदुला नदी मे स्नान कर केले की पेड़ की छाल मे दीप प्रज्ज्व्लित कर पानी मे बहाया | वहीं सुबह से शिवालय मे पहुंच कर पुजा- अर्चना की |वही सीख समाज ने इस दिन को गुरुनानक देव के प्रकाश रूप मे मनाया| कार्तिक पुर्णिमा मे सिख समाज गुरुद्वारा मे भंडारा का आयोजन करता है| वही बालोद के रेल्वे कॉलोनी मे करीब 35 वर्षों से भंडारे का आयोजन हो रहा हैं|इस वर्ष भी रेलवे के शिव मंदिर मे भंडारा हुआ|लोगों ने बताया कि मंदिर के पुजारी लालू प्रसाद पाठक और कॉलोनीनिवासियों ने कार्तिक माह के हर सोमवार को शिव मंदिर मे पुजा के बाद प्रसाद का वितरण किया जाता था| इस परंपरा को आज भी कॉलोनी के युवक निर्वाह कर रहे हैं | कॉलोनीवासियों सहित आस-पास के लोग एवं रैंक प्वाइंट के मजदूर भी पहुँच कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *