मारपीट के तीन मामलों में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
मारपीट के तीन मामलों में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
गुंडरदेही, अर्जुन्दा, व पुरुर क्षेत्र में मारपीट के तीन मामलों में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ग्राम मनकी आंगनबाड़ी के पास क्रिकेट को लेकर विवाद होने से मयंक ठाकुर ने किशन ठाकुर की पिटाई कर दी व नेलकटर से भी वार कर दिया। वहीं ग्राम सोंहतरा में रंजिश को लेकर तीन लोगों ने यमुना बाई की पिटाई कर दी। पुरानी रंजिश को लेकर विवाद किया व तीनों ने हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। ग्राम किकिरमेटा जामगांव निवासी कुमार निषाद ने बताया कि सिकोसा मेला में दुकान के पास शराब पीने से मना करने पर अजय ने जीजा से विवाद कर मारपीट की। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।