निर्वाचन 2023 मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों को सौंपा दायित्व मतगणना दलों का प्रशिक्षण तिथि एवं स्थान निर्धारित कर आदेश जारी किया
निर्वाचन 2023 मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों को सौंपा दायित्व
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतगणना कार्य हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने उक्त संबंध में आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन समन्वय बनाकर करने के निर्देश दिए हंै। जारी आदेश के अनुसार मतगणना दल का गठन एवं नियुक्ति-मतगणना कार्य हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी की मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक एवं माईक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति किया जाने हेतु। मतगणना दलों का रेण्डमाईजेशन- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार मतगणना दलों का रेण्डमाईजेशन किया जाने तथा मानदेय वितरण- मतगणना कार्यों में लगे अधिकारी, कर्मचारियों की मानदेय वितरण हेतु बैंक एकाउन्ट नंबर एवं आई.एफ.एस.सी. कोड को उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री संजय मरकाम को सहायक अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार मतगणना स्थल एवं मतगणना स्थल के बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक पाण्डेय एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है। जिला स्तर पर मतगणना दलों का प्रशिक्षण आयोजित करने मतगणना दलों का प्रशिक्षण तिथि एवं स्थान निर्धारित कर प्रभारी अधिकारी मतगणना दल गठन को अवगत कराने एवं ड्यूटी आदेश जारी करने। प्रशिक्षण पूर्व प्रशिक्षण सामग्री प्राप्त करने, मतगणना दलों की उपस्थिति लेने एवं अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारी की जानकारी प्रभारी अधिकारी मतगणना दल गठन को दिये जाने। प्रशिक्षण केन्द्र में जलपान की व्यवस्था उपलब्ध कराने, मतगणना से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए पृथक-पृथक प्रशिक्षण के लिए चरणबद्ध प्रशिक्षण, मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति लिए जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुंद के.पी. साव एवं श्री लेखराम साहू ए.पी.सी. समग्र शिक्षा बालोद को दायित्व सौंपा गया है। प्रेक्षक महोदय एवं रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आॅफिसर के लिए टेलीफोन, सोफा, टी.वी., कम्प्यूटर सेट, स्कैनर, स्वल्पाहार, चाय, पानी, भोजन व्यवस्था, शमियाना, टेंट, मतगणना स्थल एवं मीडिया सेंटर, मोबाईल जमा सेंटर, चिकित्सा स्टाल, एवं मतगणना हाल एवं बाहर की बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम. प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री ए.के. नाथ को दायित्व सौंपा गया है।
मतगणना स्थल में चैबीस घंटे अबाधित विद्युत व्यवस्था, जनरेटर व्यवस्था, साउंड सिस्टम, सभी मतगणना, मीडिया स्थल पर विद्युत व्यवस्था सुचारू संचालन हेतु कर्मचारियों की ड्युटी लगाने एवं मतगणना स्थल में सी.सी.टी.वी. कैमरा द्वारा निगरानी व्यवस्था हेतु छत्तीसगढ़ राज्य वितरण कंपनी मर्यादित के कार्यपालन अभियंता श्री टी.एल. सहारे एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री लीलेश कुमार एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एस के साहू को दायित्व सौंपा गया है।
मतगणना कार्य हेतु कम्प्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, फोटो कापी मशीन, सेन्ट्रल टेबल आई.टी. सेक्शन में व्यवस्था कराने एवं आयोग के निर्देशानुसार ऑफ लाईन एवं ऑन लाईन फार्मेट तैयार कर साफ्टवेयर में एंट्री कराने। फोटोकापी मशीन सुधारक की व्यवस्था करना, फोटोकापी, प्रिंटर एवं काट्रेज की व्यवस्था एवं रिजर्व में भी रखना तथा अन्य कार्य हेतु डी.आई.ओ. (एन.आई.सी.) श्री डी.एल. भारद्वाज, सहायक प्रोगामर श्रीमती सोनम राजपूत, ई.डिस्ट्रिक मैनेजर चिप्स श्री इन्द्रजीत सेन को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल, मीडिया सेंटर में दूरसंचार एवं इंटरनेट की व्यवस्था करने। दूरसंचार व्यवस्था बाधित न हो उसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एवं आयोग के निर्देशानुसार अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार विभाग श्री. के.के. देव एवं टेलीकाम टेक्निशियन दूरसंचार विभाग श्री राज कुमार ठाकुर को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना संबंधित सभी आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था तथा मतगणना स्थलों में सामग्री लाने ले जाने, वितरण के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, मतगणना हाल में डिस्प्ले बोर्ड में अभ्यर्थियों का नाम लिखवाना, आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रपत्रों को तैयार किए जाने, मतगणना अभिकर्ताओं के लिए कागज, पेन की व्यवस्था, अन्य वैधानिक प्रपत्र सभी विधानसभा वार लगे मतगणना टेबल में राउंड वार मतदान केन्द्र वार सी.यू. नंबर चस्पा करने, डाक मतपत्र निरस्त सील विधानसभावार तैयार करने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती मेनका चन्द्राकर, संयोजक आदिवासी विकास श्री लोकेश्वर चतुर्वेदी मंडल को दायित्व सौंपा गया है।
मतगणना स्थल में सभी मतगणना एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओ का वीडियोग्राफी कराने, मतगणना दल के रेण्डमाईजेशन, स्ट्रांग रूम खोलने एवं बंद कराने, ई.वी.एम. परिवहन स्ट्रांग रूप में मतगणना हाल तक, मतगणना चालू होने से पूर्व सभी प्रकार के मतगणना व्यवस्था मतगणना हाल में बिना गोपनीयता भंग करते हए मतगणना प्रक्रिया का एआरओ टेबल में टेबुलेशन प्रक्रिया, काउन्टर चेकिंग, आब्जर्वर प्रति राउंड 2 ई.वी.एम. मशीनों का सभी प्रकार के सुरक्षा व्यवस्था का ई.वी.एम. मशीनों का सीलिंग प्रक्रिया एवं आयोग के निर्देशानुसार अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यों का वीडियोग्राफी कराने हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकडा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बी.एल. डडसेना एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री नंद कुमार यादव तथा सहा. अधीक्षक भू-अभिलेख राजस्व निरीक्षक श्री रमेश शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। प्रेस एवं मीडिया के लोगों को मतगणना स्थल के लिए पास जारी करने, एवं मीडिया कर्मी के लिए स्वल्पाहार चाय एवं भोजन व्यवस्था करना, मोबाईल जमा करने हेतु काउंटर स्थापित करने, मतगणना हाल में 5 से 7 मीडिया कर्मी को अवलोकन हेतु लाने ले जाने, विभिन्न मतगणना व्यवस्था का फोटोग्राफी करने एवं मीडिया से संबंधित अन्य समस्त कार्य हेतु जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर एवं सहायक सांख्यिकी श्री बसंत मालेकर को दायित्व सौंपा गया है। 17-सी की मूल प्रति गणना पर्यवेक्षक से एआरओ एवं फोटोकापी हेतु प्रदाय करने एवं फोटोकापी पश्चात् वितरण पावती प्राप्त करने हेतु उक्त कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री संजय मरकाम एवं परियोजना अधिकारी सुश्री दीप्ति मंडावी को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पास जारी करने हेतु उप संचालक उद्यानिकी श्रीमती आकांक्षा सिन्हा एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रितेश डोंगरे को दायित्व सौंपा गया है।
मतगणना पश्चात् ई.वी.एम. एवं वीवीपेट मशीनों का सीलिंग, सीलिंग कार्य में लगे सभी कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करने, मशीन सीलिंग कार्य पश्चात् स्ट्रांग रूम सीलिंग करने एवं सीलिंग के संबंध में अन्य कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी क्रेडा श्री बी.एस. सिदार एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बी.एल. चोरका को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था कराने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए पेयजल एवं मीनिरल वाटर के बाटल की व्यवस्था करने हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सुकांत साहू एवं सहायक अभियंता नगर पालिका परिषद श्री सलीम सिद्दीकी को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के लिए चाय, नास्ता एवं भोजन व्यवस्था करने हेतु खाद्य अधिकारी श्री टी. आर. ठाकुर एवं सहायक खाद्य अधिकारी श्री संतोष कुमार को दायित्व सौंपा गया है।
मतगणना हाल एवं मतगणना हाल के बाहर साफ-सफाई की व्यवस्था करने व पानी टैंकर उपलब्ध कराने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालोद श्री सुनील अग्रहरी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गुरूर श्री हितेन्द्र यादव को दायित्व सौंपा गया है। मतगणना स्थल लाईवलीहुड कालेज पाकुरभाट में अग्निशमन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु श्री दिनेश रावटे जिला सेनानी को दायित्व सौंपा गया है। माबाईल जमा काउंटर मतगणना कार्य में लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का मोबाईल मुख्य प्रवेश द्वार पर जमा करने। समस्त अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता के परिचय पत्र को देखकर मोबाईल, पेन, कैल्कुलेटर एवं विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण को जमा कराने हेतु उप संचालक समाज कल्याण श्री अजय गेडाम एवं पंचायत निरीक्षक श्री चम्पेश्वर यदु को दायित्व सौंपा गया है।