पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति आधार से लिंक मोबाईल नंबर अनिवार्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आॅनलाईन पोर्टल में आवश्यक किया गया है।
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति आधार से लिंक मोबाईल नंबर अनिवार्य
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर द्वारा राज्य की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित ऑनलाईन पोर्टल में आवश्यक संशोधन किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने बताया कि वर्ष 2021-22 से आधार आधारित आवेदन पोर्टल पर विद्यार्थियों से लिया जा रहा है। वर्तमान सत्र 2023-24 से विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किये गये आवेदन का सत्यापन आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों एवं उक्त संस्थाओं में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आधार नम्बर पर पंजीकृत मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि आवेदन करते समय करना सुनिश्चित करें। उक्त पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओ.टी.पी. पोर्टल पर दर्ज करने के उपरान्त ही विद्यार्थियों के आवेदन लॉक हो सकेंगे, जिसके उपरांत ही विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन स्वीकार होगें।