सांसद मोहन मंडावी के पिता की 32वीं पुण्यतिथि जिसका बरसी कार्यक्रम सांसद के गृह ग्राम गोटीटोला में रखा गया हैं। जिसमें प्रदेश के कई भाजपा नेता शामिल हो रहे है।
सांसद मोहन मंडावी के पिता की 32वीं पुण्यतिथि
कांकेर : कांकेर के लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी के पिता स्व. ठाकुर पहाड़ सिंह मंडावी का आज 32 वीं पुण्यतिथि हैं। जिसका बरसी कार्यक्रम सांसद के गृह ग्राम गोटीटोला में रखा गया हैं। जिसमें प्रदेश के कई भाजपा नेता शामिल हो रहे है। आपको बता दें सांसद मोहन मंडावी 32 साल से अपने पिता का बरसी अपने गृह ग्राम गोटीटोला में मना रहे हैं। सांसद मोहन मंडावी जब 35 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। पुण्यतिथि के अवसर पर सांसद ने अपने पिता को श्रद्धांजली अर्पित की।