साइबर सेल एवं बाल संरक्षण महिला विकास द्वारा जागरुकता अभियान साइबर क्राइम अपराध की रोकथाम व अधिकारों से अवगत कराने छात्र छात्राओं को दी जानकारी
साइबर सेल एवं बाल संरक्षण महिला विकास द्वारा जागरुकता अभियान
को पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक के मार्गदर्शन में प्रतीक चतुर्वेदी एस डी ओ पी बालोद के पयवेक्षण में साइबर सेल प्रभारी जोगेंद्र साहू एवं टीम व महिला बाल विकास विभाग द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर हायर सेकंडरी स्कूल बालोद में शिक्षकगणों को एवं छात्र/छात्राओं को साईबर सुरक्षा, साइबर अपराध पोक्सो एक्ट, की जानकारी जानकारी दी गई।
साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई l
किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में सायबर सेल बालोद से प्रधान आर रूम लाल चुरेंद्र आर.मनीष ठाकुर व महिला एवम् बाल विकास बालोद से नारेद साहू संरक्षण अधिकारी बालोद अश्लेखा देवांगन काउन्सलर जिला बाल संरक्षण इकाई (मिशन वात्सलय) चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 बालोद वेदप्रकाश साहू समन्वयक शिव साहू केस वर्कर,के साथ स्कूल के प्राचार्य मुरलीधर साहू,अध्यापक भंवर लाल साहू व अध्यापकगण के साथ समस्त छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।