भाजपा सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना कार्यों के दिशा निर्देश एवं नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी योजना को बंद करने पंचायत कर्मियों ने राहत की सांस ली है
भाजपा सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना कार्यों के दिशा निर्देश
गोबर में खाद बनाने की प्रक्रिया जटिल गुरुर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गौधन न्याय योजना एवं नरवा गुरुवा घुरवा बाड़ी योजना को बंद करने के समाचारों से पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मियों ने राहत की सांस ली है पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा गोपालक गोबर नहीं लाते प्रशासन दबाव बनाता था मजबूरन व्यवस्था करना पड़ता था गोबर से खाद बनाने की प्रक्रिया भी जटिल होने से निर्धारित मापदंड से खाद नहीं बनती थी लेकिन उसके लिए भी दबाव डाला जाता था सबसे बड़ी समस्या यह थी कि पंचायत का संसाधन श्रमशक्ति सभी गौठन में भी लग रहा था जिससे पंचायत में मूलभूत सुविधा विस्तार व ग्रामीणों की मांगो के अनुरूप कार्य नहीं कर पाते थे उन्होंने कहा अब हम पंचायत की राशि से पंचायत के विकास हुआ जन सुविधा विस्तार का कार्य कर सकेंगे पंचायत ने कहा गौठान के लिए आरक्षित भूमि व उसमें किए गए कार्यों का आगे क्या उपयोग करना है इसके लिए हम शासन के दिशा निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं