जैन युवा शक्ति की अनोखी पहल लोगो को काफी लुभा रही
बालोद. जैन युवा शक्ति की अनोखी पहल लोगो को काफी लुभा रही आगामी ठंड को देखते हुवे प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी जैन युवा शक्ति बालोद द्वारा आदिवासी बालक आश्रम धानापुरी (गुरुर) जिला बालोद में छोटे बच्चो का स्वेटर वितरण किया गया ।
बता दे कि जैन युवा शक्ति समय समय पर अपनी टीम के साथ पिछले छः सात सालों से लगकतार गरीब एवं जरूरतमंदों को ठंड के समय जरूरतमंत लोगो को कंबल वितरण किया वही हर सोमवार को गायों को रोटी खिलाना उसके बाद दसौदी तालाब में मछलियों को दाना खिलाना जैसे अनेको कार्य करती आई हैं ।
जैन युवा शक्ति के आनंद बाफना ने बताया कि युवा शक्ति हर कार्य मे सबसे आगे रहती है ठंड के समय कंबल बाटना तो वही ब्लड डोनेट करना शिविर लागाने जैसा कार्य करती आई है । आगे भी ऐसा मौका मिले तो जैन युवा शक्ति हमेशा लोगो के सुख दुख में खड़ी रहती है ।
जैन युवा शक़्क्ति में प्रमुख रूप से जैन युवा शक्ति के पूर्व अध्यक्ष – आनंद बाफना, अध्यक्ष – शुभम नाहटा, सचिव – शुभम श्री श्रीमाल, कोषाध्यक्ष – श्रेयांश भंसाली एवं चीकू जैन, गिरीश कवाड़,हर्ष बाफना ,यश बुरड़,हर्षित लालवानी,अनुभव नाहटा, संयम नाहर ,मणक रतनबोहरा,रजत श्री श्रीमाल,रजत ढेलड़िया,हर्ष नाहटा सभी मौजूद रहे.