कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र,भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली रेलवे सर्वे कार्य में रूट परिवर्तन ना करने की मांग की

0 minutes, 0 seconds Read

कांकेर सांसद मोहन मण्डावी द्वारा परलकोट क्षेत्रवासियों के माँग के आधार पर जनहित को दृष्टिगत् रखते हुए भानुप्रतापपुर ;छत्तीसगढ़ से गढ़चिरौली ;महाराष्ट्र व्हाया. दुगूर्कोंदल,कापसी, पखांजूर,बांदे तक रेल लाईन की माँग किया गया था । तद्उपरांत 2022.23 के भारतीय रेल बजट में इस रेल मार्ग के सर्वे कार्य के लिए स्वीकृति प्रावधानित है । सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि सूत्रों से ज्ञात अनुसार उक्त स्वीकृत रेलवे सर्वे कार्य को भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली पूर्व स्वीकृत उक्त उल्लेखित क्षेत्रों से न करते हुए अन्य रूट से करने की जानकारी प्राप्त हो रही है । अतः सांसद कांकेर मोहन मण्डावी ने इस बाबत् रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव भारत सरकार नई दिल्ली मुख्यमंत्री छ:ग शासन विष्णुदेव साय तथा महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर छ:ग को पत्र लिखकर क्षेत्रवासियों के माँग के आधार पर रेलवे सर्वे कार्य में रूट परिवर्तन न करते हुए यथावत् भानुप्रतापपुर ;छ ग से गढ़चिरौली ;महाराष्ट्र व्हाया. दुगूर्कोंदल, कापसी, पखांजूर, बान्दे रूट से रेल मार्ग हेतु सर्वे कराने बाबत् संबंधित विभाग को निर्देशित करने की माँग की है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *