प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से हुआ नन्ही बच्ची का ईलाज
प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से हुआ नन्ही बच्ची का ईलाज

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से हुआ नन्ही बच्ची का ईलाज

0 minutes, 0 seconds Read

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से हुआ नन्ही बच्ची का ईलाज गंभीर बीमारियों से जुझ रहे अनेक जरूरत मंदों की स्वास्थ्य रक्षा कर उनके लिए संजीवनी साबित हो रहा है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड से हुआ नन्ही बच्ची का ईलाज

आयुष्मान कार्ड से हुआ नन्ही बच्ची युक्ति का ईलाज बालोद की गायत्री साहू ने ईलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए जताया प्रधानमंत्री जी का आभार केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना आज गंभीर बीमारियों से जुझ रहे अनेक जरूरत मंदों की स्वास्थ्य रक्षा कर उनके लिए संजीवनी साबित हो रहा है। पूरे देश एवं राज्य की भाँति बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के परिणाम स्वरूप इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय बालोद के शिकारी पारा की नन्ही बालिका युक्ति के लिए यह योजना सभी मायने में जीवन दायिनी साबित होकर उन्हें नवजीवन प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि कुमारी युक्ति गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओें से जुझ रही थी। उनके परिजनों को भारत सरकार के आयुष्मान योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के तहत निःशुल्क ईलाज की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर युक्ति की ईलाज की प्रक्रिया प्रारंभ कराई। उसका ईलाज अन्य जिले के निजी अस्पताल में हुआ, जिसमें आयुष्मान कार्ड से 50 हजार रूपये खर्च आया, उन्हें अपना पैसा नहीं देना पड़ा। ईलाज पश्चात नन्ही युक्ति अब पूरी तरह स्वस्थ है, उसके चेहरे में अब मुस्कान है। नन्ही बालिका युक्ति के समुचित ईलाज कराने की उनके परिजनों की ईच्छा फलीभूत हो गई है। गायत्री ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुँचकर अपनी यह व्यथा सुनाई और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमंे ईलाज की यह सुविधा प्रदान की वह काफी अच्छी है, यह आयुष्मान कार्ड हमारे लिए अमृत कार्ड जैसा है, जिसके आशीर्वाद से उनकी नन्ही बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *