सीएमओ को ज्ञापन सौंप बस स्टैंड निर्माण कराये जाने की मांग
सीएमओ को ज्ञापन सौंप बस स्टैंड निर्माण कराये जाने की मांग

सीएमओ को ज्ञापन सौंप बस स्टैंड निर्माण कराये जाने की मांग

0 minutes, 0 seconds Read

सीएमओ को ज्ञापन सौंप बस स्टैंड निर्माण कराये जाने की मांग सांसद प्रतिनिधि ने ज्ञापन सौंप कर बस स्टैंड को योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कराए जाने की बात कहीं

सीएमओ को ज्ञापन सौंप बस स्टैंड निर्माण कराये जाने की मांग

अरजुन्दा- नगर पंचायत अर्जुंदा में आरंभ हुई बस स्टैंड निर्माण को लेकर सांसद प्रतिनिधि विश्वास गुप्ता ने ज्ञापन सौंप कर बस स्टैंड को योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कराए जाने की बात कहीं।सोमवार को सांसद प्रतिनिधि विश्वास गुप्ता द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात मीडिया को जानकारी देते हुवे कहा की बस स्टैंड का निर्माण पुराना थाना में ही होना है।पर जिस स्थल पर ठेकेदार को ले आउट दिया गया वहां पर अगर बस स्टैंड का निर्माण होता है।तो निश्चित ही हादसे होने का डर तो रहेगा ही साथ ही साथ आने वाले समय में जब हम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कांप्लेक्स का निर्माण करेंगे तो भी लगभग 50 दुकान का निर्माण कम होगा।जिससे नगर पंचायत को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। इस बात को ध्यान में रखकर मेरे व नगर पंचायत के पार्षदों द्वारा पहले भी स्थल को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष स्थल का अवलोकन कर विचार विमर्श किया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा भी ले आउट को परिवर्तन करने का आश्वासन दिया गया था।पर अनुचित स्थल पर ठेकेदार द्वारा काम आरंभ करने के बाद मैं और नगर पंचायत के 10 पार्षदों ने अनुचित स्थान में बस स्टैंड निर्माण से होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर परिषद से विचार विमर्श कर स्थल चयन कर बस स्टैंड निर्माण कराए जाने की मांग की है।सांसद प्रतिनिधि विश्वास गुप्ता ने कहा की इस विषय को लेकर मेरा कोई निजी स्वार्थ नही है।हम सब मिलकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नगर में हो रहे निर्माण को योजनाबद्ध तरीके से कराना चाहते है। ताकि आने वाले कल जब हम उस निर्माण की कड़ी को आगे बढ़ाना चाहे तो हमे नगर के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले व दुर्घटना रहित बस स्टैंड का निर्माण हो सके।मैं नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भी आपके माध्यम से कहना चाहूंगा की किसी भी नए विकास कार्य के निर्माण हेतु परिषद के लोगो से विचार विमर्श कर ले आउट देकर निर्माण को आरंभ करवाए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *