गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद जी अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम रौना (कादुल) में लोकार्पण किया
गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुंवर सिंह निषाद जी
नवीन पंचायत भवन 18 लाख, सामुदायिक भवन 6.50 लाख, सांस्कृतिक कला मंच 2 लाख, छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा स्थापना 10 हजार, डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मूर्ति स्थापना 20 हजार एवं शौचालय निर्माण 1 लाख का लोकार्पण किया। इस दौरान माननीय विधायक जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि गांव का विकास उनकी प्राथमिकता है इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत करवाए जा रहे हैं। इस दौरान प्रमुख रूप संतु राम पटेल जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, चंदूलाल कुंभकार जी सरपंच, हरिशंकर साहू जी उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा,उपसरपंच ओमिन ठाकुर, श्रीमतिप्रतिभा देवदास सरपंच काँदुल, श्रीमती तोपेस्व्री कोसल सरपँच चिचल गोंदी, पुष्पलता लोनहारे, जगन्नाथ पारकर , गिरधर ठाकुर, सनत कुभं कार, कार्तिक देशमुख, तखत देशमुख, सुनीता निषाद, देवती देशमुख, धरम देशमुख, केवरा यादव, जितेंद्र ठाकुर, राकेश कुंभकार, मेहतर कुंभकार, धनीराम, कामता, केसव, पाहरू कुंभकार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।