माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना
माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना

माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना

0 minutes, 0 seconds Read

माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम भोथीपार,ग्राम पंचायत खपरी (ब)में समस्त ग्राम वासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग

माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना

माननीय यशस्वी विधायक कुंवर सिंह निषाद जी के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती जनक भाई साहू, विशेष स्थिति श्री भोजराज साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही , सावत राम साहू उप सरपंच, संजय शुक्ला जी राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी गुंडरदेही, लेखराम साहू जी संयोजक युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ गुंडरदेही, डीएल साहू व्याख्याता टी सी मांडवी व्याख्याता, टी एस कोल्हे प्राचार्य जी, के एल कुर्रे शिक्षक, श्री बैसाखूराम साहू पूर्व उप सरपंच, महेंद्र मंडावी,ताजुराम साहू,प्रभु राम साहू,झग्गर साहू,माखन मंडावी,भेम लाल साहू, चैन सिंह उइके, गुमान सिंह मंडावी,भैया राम साहू, बरतिया राम सिंगारे , नेतराम साहू,गोपी राम साहू,चुनु राम साहू पंच,गोपाल चंद्रवंशी पच, केश लता साहू पंच,देवबति सोरी पंच,राजेश्वरी मंडावी पंच, एवं चुरामन साहू सहित सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में सात दिवसीय शिविर संपन्न हुआ मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद ने छात्रों के व्यक्तित्व शिक्षा और संस्कार अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा की,साथ ही बेटियों पर कविता पाठ करके कार्यक्रम को सफल बना दिया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया, टी एस कोल्हे प्राचार्य ने नशा मुक्ति समाज पर प्रकाश डाला, विशेष अतिथि श्री संजय शुक्ला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला, सरपंच श्रीमती जनक बाई साहू ने ग्राम विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भूमिका पर जोर दिया और माननीय विधायक से ग्राम पंचायत के विकास के तहत ग्राम इरगुडा से पायला पहुंच मार्ग जो की काफी जर्जर है उसको डामरीकरण करने की मांग की,कार्यक्रम का सफल संचालन आर एन साहू व्याख्याता ने किया तथा साथ दिवसीय विशेष शिविर में किए गए गतिविधियों पर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला,श्री लेख राम साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ गुंडरदेही ने आभार प्रदर्शन किया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के साथ दिवसीय शिविर में किए गए कार्यों की सराहना किया तथा ग्राम विकास में छात्रों की भूमिका पर जोर दिया कार्यक्रम में श्री अश्वनी साहू व्याख्याता की विशेष भूमिका रही श्रीमती तोषमिता मिश्रा तथा विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *