नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार

0 minutes, 2 seconds Read

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार ठगी के आरोपी ने प्रार्थी से ईलाज के नाम पर सबंध बनाकर करता था ठगी 02 प्रार्थीयों से 10,00,000 रू. लेकर किया झुठा रौब दिखाकर करता था ठगी।

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गिरफतार

थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमरूवा के प्रार्थी नंदगोपाल देवागंन पिता हीरालाल देवागंन उम्र 49 साल ग्राम जमरूवा थाना व जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.12.22 को पवार सिंह कोमरा व उसकी पत्नी रेखा बाई कोमरा साकिन नेहरू नगर भानुप्रतापुर जिला कांकेर के द्वारा प्रार्थी की पुत्री काजल देवागंन को करहीभदर विधुत विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से कुल 7,00,000 रू लेकर धोखाधडी करने से आरोपीगण के विरूद्व थाना बालोद में अपराध क्रमांक 27/2024 धारा 420, 34 भादवि कायम कर आरोपी की पता साजी में लिया गया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण 02ः- प्रार्थी भोमराज साहू पिता स्व.मुरहा राम साहू उम्र 53 साल साकिन परसाही थाना व जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.10.22 को परवार सिंह कोमरा एवं इसकी पत्नी रेखा बाई कोमरा के द्वारा प्रार्थी के पुत्र टोमेन्द्र को जनसंपर्क विभाग (मंत्रालय रायपुर) में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से कुल 3,00,000 रू लेकर धोखाधडी करने से आरोपी के विरूद्व थाना बालोद में अपराध क्रमांक 30/2024 धारा 420 भादवि कायम कर आरोपी की पतासाजी में लिया गया है। क्षेत्र में हो रहे ठगी को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री प्रतीक चतुर्वेदी, व थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के द्वारा सउनि धरम भुआर्य के हमराह एक विशेष टीम बनाकर ठगी के आरोपी के पतासाजी में लिया गया पता साजी के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी अपना मुल पता ग्राम काटागांव थाना कोरर जिला कांकेर में ना रहकर अपनी पत्नी बच्चे के साथ किराये के मकान में ग्राम कन्हारगांव थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में रह रहे है जहॉ पर विषेष टीम के द्वारा दबिष देकर आरोपी परवार सिंह कोमरा व इनके पत्नी रेखासिंह कोमरा पकड़ने में सफलता हासिल की, आरोपी के द्वारा पुछताछ में लाखों की ठगी करना स्वीकार करने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपी को पकड़ने में थाना बालोद से निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, सउनि धरम भुआर्य, प्र.आर. भगवान सिंह धुव्र, आरक्षक भोपसिंह साहू, भूपेष कुमार सिन्हा, महिला आरक्षक नमिता यादव का विषेष सराहनीय योगदान रहा है। आरोपी का पूर्ण नाम पताः- 01.परवार सिंह कोमरा पिता श्री शेरसिंह कोमरा उम्र 31 साल, 02.रेखासिंह कोमरा पति परवार सिंह कोमरा उम्र 32 साल ग्राम ग्राम काटागांव थाना कोरर जिला कांकेर हॉलपता ग्राम कन्हारगांव थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *