शराब के अवैध निर्माण विक्रय परिवहन करने वालो पर निरंतर करवाई

0 minutes, 0 seconds Read

शराब के अवैध निर्माण विक्रय परिवहन करने वालो पर निरंतर करवाई बालोद कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा

शराब के अवैध निर्माण विक्रय परिवहन करने वालो पर निरंतर करवाई

बालोद कलेक्टर के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिला में शराब के अवैध निर्माण धारण विक्रय परिवहन एवं सार्वजनिक स्थान पर मदिरा पीने पिलाने वालों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के आबकारी वित्त बालोद गुरुर दल्ली राजहरा लोहार  में शराब के अवैध निर्माण धारण विक्रय परिवहन एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक स्थल पर मदिरापान करने वालों के विरुद्ध भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि जिले में 1 अप्रैल 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक कल 1209 जगह में छापा मार कर कार्रवाई की गई जिसमें आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 546 प्रकरण दर्ज कर कल 1000.7 लीटर मदिरा एवं 12 वाहन जप्त की गई है जिसमें सार्वजनिक स्थलों में मदिरापान के 208 प्रकरण घूमती होटल ढाबा में अवैध रूप से मदिरा पिलाने के 192 प्रकरण मदिरा कोच्चियों के विरुद्ध कार्रवाई के 136 प्रकरण तथा जेल दाखिल के 16 प्रकरण शामिल है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *