शराब सेवन सुविधा उपलब्ध कराने वालो पर पुलिस ने की कार्यावाही
शराब सेवन सुविधा उपलब्ध कराने वालो पर पुलिस ने की कार्यावाही

शराब सेवन सुविधा उपलब्ध कराने वालो पर पुलिस ने की कार्यावाही

0 minutes, 0 seconds Read

शराब सेवन सुविधा उपलब्ध कराने वालो पर पुलिस ने की कार्यावाही 10 व्यक्तियों के विरूद्व किया गया कार्यावाही क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी

शराब सेवन सुविधा उपलब्ध कराने वालो पर पुलिस ने की कार्यावाही

शराब सेवन कर वाहन चालने वाले 05 ड्रायवरों के विरूद्व किया गया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्यावाही माननीय न्यायालय पेष। आये दिन चौंक चौराहे पर शराब सेवन कर लोगो से लड़ाई झगड़ा करने व मोहल्ले में हो हल्ला करने व ट्रक व अन्य वाहनो के ड्रायवरो के द्वारा आये दिन रोड़ एक्सीडेंट करने की षिकायत वरिष्ठ कार्यालय सेे मिलने पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद सुषील कुमार नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम तैयार किया गया। जिसके तारतम्य में दिनांक 20/01/2024 को थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत चौंक चौराह सार्वजनिक स्थानो पर शराब सेवन करने वाले व्यक्तीयों के विरूद्व कार्यावाही किया गया जो निम्नानुसार है 01.सोनसाय देवागंन पिता पुनित राम देवागंन उम्र 27 साल ग्राम जमरूवा थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 46/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 02.गैंद राम साहू पिता स्व.श्री शीलू राम साहू उम्र 53 साल ग्राम जमरूवा थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 47/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 03.नरेष कुमार निषाद पिता मिलऊ राम उम्र 32 साल ग्राम नेवारीखुर्द थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 48/2024 धारा 36(क) आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 04.दीपक कुमार धोबी पिता झुल्पूराम उम्र 56 साल ग्राम जुंगेरा थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 49/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 05.कृष्ण कुमार पटेल पिता लोचनसिंह उम्र 37 साल ग्राम झलमला थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 50/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 06.मदन साहू पिता बृज लाल साहू उम्र 60 साल ग्राम झलमला थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 51/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 07.दिलेष्वर साहू पिता बोहरन साहू उम्र 32 साल ग्राम कन्नेवाड़ा थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 52/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 08. दुर्गेष ठाकुर पिता मुकेष ठाकुर उम्र 22 साल ग्राम झलमला थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 53/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 09. चमन यादव पिता माखन यादव उम्र 43 साल साकिन वार्ड क्र 02 संजय नगर बालोद थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 54/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है। 10. तुलेष्वर निषाद पिता बिन्दुराम निषाद उम्र 28 साल ग्राम करहीभदर थाना व जिला बालोद के विरूद्व अप.क्र 55/2024 धारा 36(च)1 आबकारी एक्ट कायम किया गया है।शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले के विरूद्व किया गया कार्यावाही 01. धनेष्वर पटेल पिता षिवदयाल उम्र 45 साल ग्राम चिल्हाटी कला थाना डौण्डीलोहारा जिला बालोद के विरूद्व इस्तगासा क्रमांक 28/24 धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत की गई कार्यावाही। 02. देवराज धुव्र पिता अघन कुमार उम्र 27 साल साकिन रेल्वे कालोनी बालोद थाना व जिला बालोद के विरूद्व इस्तगासा क्रमांक 29/24 धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत की गई कार्यावाही। 03. नारद राम भुआर्य पिता प्यारी राम उम्र 38 साल ग्राम जुंगेरा थाना व जिला बालोद के विरूद्व इस्तगासा क्रमांक 30/24 धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत की गई कार्यावाही। 04. टिकेष्वर साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 34 साल ग्राम जुंगेरा थाना व जिला बालोद के विरूद्व इस्तगासा क्रमांक 31/24 धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत की गई कार्यावाही। 05. थानेष्वर साहू पिता राम कुमार साहू उम्र 33 साल ग्राम डुन्डेरा थाना अर्जुन्दा जिला बालोद के विरूद्व इस्तगासा क्रमांक 32/24 धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत की गई कार्यावाही। उक्त इस्तगासा को पृथक से माननीय न्यायालय को पेष किया जावेगा। अपील बालोद पुलिस आपसे अपील करती है कि सार्वजनिक स्थानो पर शराब सेवन न करे, अवैधानिक कार्य में संलिप्त न रहे, शराब सेवन कर वाहन चलावे, आपकी जिंदगी अनमोल है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *