विकसित भारत संकल्प यात्रा जन कल्याणकारी योजनाओं आयोजन ग्राम चिरईगोड़ी, जामगांव बी, झिटिया, सिंगारपुर, सिवनी, बटेरा, मोगरी, पचेड़ा, में किया जाएगा
विकसित भारत संकल्प यात्रा जन कल्याणकारी योजनाओं आयोजन
केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से बालोद जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत सोमवार 01 जनवरी 2024 को बालोद विकासखण्ड के ग्राम चिरईगोड़ी में सुबह 10 बजे एवं ग्राम जामगांव में दोपहर 02.30 बजे तथा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम झिटिया और ग्राम सिवनी में सुबह 10 बजे एवं सिंगारपुर और बटेरा में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोगरी में 10 बजे एवं ग्राम सरेखा में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत गुरूर के गंगोरीपार में 10 बजे एवं डढारी में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद पंचायत डौण्डी के ग्राम पचेडा में 10 बजे एवं पटेली में दोपहर 02 बजे शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। शिविर में ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।