वितरण केंद्र अंतर्गत पोल व ट्रांसफाॅर्मर शिफ्टिंग उपकेंद्र से निकलने वाली 33/11 केव्ही उपकेंद्र के विभिन्न क्षेत्रो में 09,10व11जनवरी को आपूर्ति बाधित
वितरण केंद्र अंतर्गत विद्युत पोल व ट्रांसफाॅर्मर शिफ्टिंग
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बालोद के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि बालोद वितरण केंद्र के अंतर्गत विद्युत पोल एवं ट्रांसफाॅर्मर शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बालोद से निकलने वाली समस्त 11 के.व्ही. टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति 09 एवं 10 जनवरी को सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक बंद रहेगी। इसके अंतर्गत दल्लीचैक से स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 11 जनवरी को सुबह 09 बजे से दोपहर 03 बजे तक 11 के.व्ही. टाउन फीडर जिसके अंतर्गत जिला अस्पताल से नया बस स्टैण्ड तथा 11 के.व्ही. टाउन झलमला फीडर जिसके अंतर्गत जिला अस्पताल से सुमीत बाजार के आसपास क्षेत्रों में विद्युत आपूति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत लाईन के नीचे धान एवं फसल पैरावट न रखें एवं विद्युत आपूर्ति आवश्यकतानुसार समय में परिवर्तन किया जा सकता है।