सड़क हादसे को देखकर कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने रोका अपना काफिला
बालोद/गुरुर : कांकेर लोकसभा के रामायणी सांसद मोहन मंडावी की संवेदनशीलता सामने आई जब उन्होंने सड़क हादसे को देखकर अपना काफिला रोक दिया। दरअसल बीते शुक्रवार को सांसद मोहन मंडावी अपने बालोद दौरे से वापस जा रहे थे। तभी देरानी जेठानी नाला गुरुर के पूल के नीचे ट्रक नीचे गिरा देखकर सांसद ने अपना काफिला रोक दिया। और घटना स्थल पर ट्रक के ड्राइवर एवं कंडक्टर का हाल-चाल जाना।
सांसद जी ने दोनों घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही नेशनल हाईवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दुघर्टना से बचाव हेतु यातायात प्रबंधन व्यवस्था दुरूस्त करने की चेतावनी दी। उक्त पुल के निर्माण के लिए सांसद मोहन मंडावी का अथक प्रयास विगत 5 साल से रहा था कई बार लोकसभा सदन में देरानी जेठानी पुल और सकरा पुल के गलत दिशा में निर्माण का मुद्दा उठा चुके हैं जिस पर मंथन करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल के निर्माण के लिए राशि जारी किए हैं और कुछ ही दिनों के बाद वह पुल का निर्माण होने जा रहा है। सांसद मोहन मंडावी ने पुल के रेलिंग मे रेडियम लगाने व दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ताकि सड़क में होने वाली दुर्घटना से लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जनता जनार्दन को भी दुर्घटना का शिकार न होना पड़े।