पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का किया गया शुभारंभ जमरूवा के स्वसहायता समूह के महिलाओं के द्वारा किया जाएगा इकाई का संचालन
पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का किया गया शुभारंभ
जिला मुख्यालय बालोद के ग्राम सिवनी के बालोद बाजार मंे स्थित वृंदावन संकुल संगठन रिसोर्स सेंटर में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव एवं यज्ञदत्त शर्मा, श्री पवन साहू सहित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज लोकार्पित पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण इकाई का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के बालोद विकासखण्ड केे वृंदावन संकुल कलस्टर संगठन जमरूवा के महिला स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिथियांे के द्वारा पापड़ एवं अगरबत्ती निर्माण के प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। कलेक्टर एवं अतिथियों ने निर्माण कार्य मंे लगे स्वसहायता समूह की महिलाओं से बातचीत कर निर्माण के प्रक्रिया के संबंध में जानकारी भी ली। कार्यक्रम मे श्री कमलेश सोनी, श्री नरेंद्र सोनवानी, श्री सुरेश निर्मलकर, श्री सौरभ लुनिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा उपसंचालक पंचायत श्री आकाश सोनी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।