लोकसभा चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी श्री बिरेश ठाकुर जी को प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलवाने के लिए जिला कार्यालय बालोद में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित बैठक की गई। जिसमें कांकेर लोकसभा प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को भारी मतों से विजय दिलाने के लिये चुनावी रणनीति बनायी गई।
बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी ने Aicc द्वारा युवा न्याय गारन्टी नारी न्याय गारंटी हिस्सेदारी न्याय गारंटी बेरोजगारी न्याय गारंटी एवं किसान न्याय गारंटी को घर-घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचकर भारती जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे छलावा, बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी किसानों के साथ हो रहे छलावा को जन जन तक पहुचाकर देश से भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने की बात कही।
वही कांग्रेस के नेताओं ने अपने उध्बोधन में चुनाव जीतने के लिए सुझाव दिये व रणनीति बनाकर काम करने की बात कही। उपस्थित कार्यकर्ताओ ने कमर कसकर चुनाव के मैदान में जाकर कांकेर लोकसभा के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर जी को सांसद बनाकर दिल्ली भेजने की बात कही।
बैठक मे पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा जिला प्रभारी पंकज महावर, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, नपा अध्यक्ष विकास चोपड़ा, प्रदेश सचिव कृष्णा दुबे, ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, शहर अध्यक्ष अनिल यादव, संजय चंद्राकर एवं तमाम नेता युवा कांग्रेस के सभी साथी मौजूद रहे।