Oplus_0

नीट परीक्षा रि एग्जाम में 115 बच्चे हुए शामिल

0 minutes, 7 seconds Read

नीट परीक्षा रि एग्जाम में 115 बच्चे हुए शामिल इस बार शांतिपूर्ण हुआ संपन्न

नीट परीक्षा रि एग्जाम में 115 बच्चे हुए शामिल

विवादों में रहे नीट की परीक्षा बालोद जिले के दल्ली राजहरा शहर के डीएवी विद्यालय में संपन्न हुई है। वहीं 185 बच्चों के लिए यह परीक्षा बालोद जिले में पुनः आयोजित की गई थी लेकिन यहां पर केवल 115 बच्चे ही इस परीक्षा में शामिल हुए बता दें कि बच्चे आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आ रहे थे बच्चों ने कहा कि पिछली बार गलतियां हुई थी या व्यवस्था हुई थी लेकिन इस बार हमने बहुत अच्छे ढंग से परीक्षा दिलाया है लेकिन बच्चों ने यह भी कहा कि जो बाकी बचे हुए बच्चे हैं उन्हें भी मौका मिलना था।

आपको बता दें कि बार केवल 115 बच्चे ही इस परीक्षा में शामिल हुए थे बच्चों ने बताया कि इस बार बेहतर ढंग से मौका मिला और हमने बहुत अच्छे से परीक्षा दिलाया है पिछले बार जो व्यवस्थाएं थी वह व्यवस्थाएं इस बार सामना करने को नहीं मिला इसलिए हम बहुत बेहतर ढंग से इस परीक्षा को दिला पाए हैं।

 

आपको बता दे कि परीक्षा को संपन्न करने के लिए सुबह से ही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्न पत्र को एग्जाम सेंटर में लाया गया और बच्चों की बारीकी से जांच की गई और जो रिस्ट्रिक्टेड सामग्रियां थी उन्हें अंदर नहीं ले जाने दिया गया समय का पूरी तरह ख्याल यहां पर रखा गया यहां तक की कान की बालिया तक उतार दी गई।

मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा नीट जो कि बालोद में पहली बार आयोजित हुई थी तो यहां पर वास्तविक प्रश्न पत्र को न देखकर अतिरिक्त प्रश्न पत्र को दे दिया गया था। वहीं 45 मिनट बाद जब कर्मचारियों को गलती का एहसास हुआ तो पुनः दूसरा पेपर उन्हें बनाने के लिए दिया गया इसके बाद बच्चों को शांत कर अतिरिक्त समय देने की बात कही गई लेकिन उन्हें अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। इसके बाद केंद्र अध्यक्ष ने अपनी गलती मानी और लिखकर दिया था जिसके बाद पैरंट्स ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटकाया था जिसके बाद आज पुनः नीट की परीक्षा को बालोद में आयोजित किया गया लेकिन केवल 185 बच्चों को ही मौका मिला जिसमें से 114 बच्चे शामिल हुए थे।

चेकिंग के दौरान संचालित 35 बसों

नीट परीक्षा को लेकर छात्र ने कही बड़ी बात

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *