राम जानकी सेवा सीमित कुसुमकसा द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कुसुमकसा के बजार तलाब के किनारे एक सौ एक पौधे का रोपण किया गया
राम जानकी सेवा सीमित कुसुमकसा द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण
राम जानकी सेवा सीमित कुसुमकसा द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण सीमित के सारे सदस्य एक एक पौधे के जिमेदारी के साथ तलाब पारा के रहवासी भी पौधे को सम्हालाने की जिमेदारी हम सब निर्वाह करने की भी शपथ लिए सीमित के अधक्षय गौरी शंकर साहू जी ने सभी को शपत दिलाए सीमित के संरक्षक संतोष जैन ने बताया की स्वच्छ वातावरण और बड़ते गर्मी से बचाव के लिए हम सभी सीमित के द्वारा वृक्षारोपण किए है जनपद सदस्य संजय बैंस ने सीमित के सभी सदस्यों को आभार मनाते हुए सभी लोगो को बधाई दिए बैंस ने कहा की पुनीत कार्य हम धरती मां को संवारने की जिमेदारि हम सब की है आगे भी जगह देखकर आगे भी यहां पुनीत कार्य को राम जानकी के साथियों के साथ किया जाएगा इस वृहद वृक्षारोपण के इस कार्य में डाक्टर नसीम खान गांधी सिन्हा मोनू गुप्ता पप्पू साहू वीरेंद्र सिन्हा सुगरा बेगम जरीना बेगम राजा गुप्ता नितिन जैन गजेंद्र सिन्हा मयंक जैन बब्बू जेठवानी अनिल जेठवानी मोती कुचेरियां श्रीमती खेमिन निर्मलकर पुस्पजीत बैंस दीपक यादव मोनू परिहार विक्की कुचेरिया आशीष कुचेरिया चंकी जेठवानी मनीष जेठवानी कमलेश्वर सिन्हा दिनेश जैन देवराज जैन जी उपस्थित रहे |
पुलिस ने 24 लाख की ऑनलाइन ठगी के आरोपी
CG NEWS खेलो इंडिया स्पोर्ट्स क्लब को लेकर