छात्र-छात्राओं को नवीन कानून, पोक्सो एक्ट की दी जानकारी
छात्र-छात्राओं को नवीन कानून, पोक्सो एक्ट की दी जानकारी

छात्र-छात्राओं को नवीन कानून, पोक्सो एक्ट की दी जानकारी

0 minutes, 2 seconds Read

छात्र-छात्राओं को नवीन कानून, पोक्सो एक्ट की दी जानकारी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के द्वारा आयोजित ”Three Days Workshop on Financial Literacy’’

छात्र-छात्राओं को नवीन कानून, पोक्सो एक्ट की दी जानकारी

  • यातायात नियम , हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
  • साइबर क्राईम हेल्फ लाईन नं. 1930
  • किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण

दिनांक 18.07.2024 को पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक आशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन व देवांश राठौर एस डी ओ पी बालोद के नेतृत्व में सायबर सेल टीम द्वारा शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा में छात्र/छात्राओं व प्रोफसर को तीन नवीन कानून, साईबर सुरक्षा, साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट, की जानकारी जानकारी दी गई।

साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड जैसे मातृत्व वंदना योजना, बिजली बिल ऑनलाईन भुगतान, फोन पे, गुगल पे, पेटीएम में कैश बैक ऑफर, टावर लगाने के नाम पर, केबीसी लॉटरी लगने के नाम पर ठगी, लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो काल कर ब्लैकमेलिंग, एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं साइबर क्राईम हेल्फ लाईन नं. 1930 की जानकारी दी गई ।

किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सायबर सेल बालोद से प्रधान आर रूम लाल चुरेंद्र, आर रविकांत गंधर्व, शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा. राजूलाल कोसरे प्राचार्य, पी आई आई डॉ. सुनील कुमेटी, डॉ. एल.एस. गजपाल, प्रशासनिक सहा. टकेश्वर साहू, विकास साहू, उपस्थित रहे।

बालोद सदर भ्रमण रथ यात्रा 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *