ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण
ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण

ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण

0 minutes, 16 seconds Read

ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण नए कानून, ई-साक्ष्य एप, जीरो FIR जुलाई से लागू होने वाले तीनों नए कानून के सम्बंध में

ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण
ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण
ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण
ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण

ई-एफ.आई.आर के संबंध में विवेचको को दिया गया प्रशिक्षण

पुलिस कार्यालय बालोद के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक एस.आर भगत के उपस्थिति में जिले के अधिकारी कर्मचारियों को अति. पुलिस अधीक्षक महोदय अशोक कुमार जोशी व एसडीओपी देवांश राठौर एवं CCTNS ऑपरेटर के द्वारा नए कानून के तहत प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से e-sakshya एप्प यूजर इन्टरफेस के बारे में बताया गया साथ ही जीरो FIR, e-F.I.R के बारे मे अवगत कराया गया l किए गए फोटो वीडियो ग्राफी की हैस वैल्यू निकालने के बारे में जानकारी दिया गया l 1 जुलाई से लागू होने वाले तीनों नए कानून के सम्बंध में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के पालन करने के सम्बंध में निर्देश दिया गया।
1 जुलाई को नए कानून के व्यापक प्राचार् करने थाना चौकी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कोटवारो, व्यापारीगण, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिको को आमन्त्रित कर भव्यता से कार्यक्रम आयोजन करने निर्देशित किया गया l

उक्त प्रशिक्षण में डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी, डीएसपी राजेश बागड़े व थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए l

राम जानकी सेवा सीमित कुसुमकसा द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *