मौत की रफ्तार: सियादेवी घूमने आए 3 दोस्त हुये हादसे का शिकार मौके पर हुई मौत एक साथ पिकनिक स्पॉट घूमने के लिए आए थे।
मौत की रफ्तार: सियादेवी घूमने आए 3 दोस्त हुये हादसे का शिकार
बालोद जिले में तेज रफ्तार वाहन का कहर एक बार फिर से देखने को मिला है जहां पर सड़क हादसे में तीन मित्रों की दर्दनाक मौत हो गई है तीनों एक साथ पिकनिक स्पॉट घूमने के लिए आए थे जिस दौरान पेड़ से उनकी दुपहिया वाहन टकराई और वह मौत के गाल में समा गए दरसल तीनों युवक दुर्ग जिले के ग्राम विनायक पुर के रहने वाले थे जो कि सियादेवी मंदिर घूमने आए हुए थे तीनों दोस्त थे और तीनों मृतकों के सर पर चोंट आई है पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है
5 लोग आए थे घूमने
इस घटना में देवा निषाद, नमन सेन, खिलेश पटेल की मौके पर मौत हो गई वे तीनों एक ही गाड़ी में सवार थे और वो घूमने के लिए जा रहे थे जहां रानीमाई से थोड़ी दूर सीधे पेड़ से जाकर टकरा गए जहां मौके पर तीनों की मौत हो गई इनके साथ नमन सेन के भाई डेविड सेन और उनकी दोस्त डिलेश्वरी साहू भी घूमने आए थे जो थोड़ी दूर थे आसपास थे जहां घटना की जानकारी लगी तो वे उनके पास आए जहां सभी को एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था।
तीनों थे जिगरी यार
आपको बता दें कि तीनों दोस्त थे जो घूमने के लिए निकले हुए थे और विनायकपुर से कुल पांच लोग पहुंचे हुए थे मौके पर सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है जो की बालोद जिला अस्पताल पहुंच चुके हैं तीनों मृतकों के शव को मरचुरी में रखा गया है पूरी घटना की जानकारी मृतक के भाई और उसकी दोस्त जो साथ में घूमने आए हुए थे लेकिन अलग थे वह ही बता पाएंगे फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच शुरू कर दी गई है वहीं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर ने बताया की जांच की जा रही है बालोद थाने मे मर्ग कायम किया गया है
माइन्स की 9 आयरन ओर से लदी गाडियाँ जब्त
SP S.R. Bhagat ने ठगी से बचने के बताए उपाय