नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 4 seconds Read

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार मुखबीरों से मिली सूचना के आधार पर पकड़ा गया मोबाइल बंद करके युवक पुलिस से छिपता रहा।

नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

थाना पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देशन प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद एस आर भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में अनुविभागिय अधिकारी पुलिस गुरुर बनीफास एक्का के पर्यवेक्षक एवं थाना प्रभारी पूर्व निरीक्षक शिशुपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना पूर्व की टीम को अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 69,351(3), 115 (2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई।

विवरण संक्षिप्त इस प्रकार है कि थाना पूर्व क्षेत्र अंतर्गत की प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश किया कि आरोपी देवानंद यादव पिता दीनदयाल यादव उम्र 32 साल साकिन को कामेटा थाना केशकाल जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 25.5.2024 से 10.07.2024 तक पीड़िता को नौकरी लगने के नाम पर ₹10000 की धोखाधड़ी कर, डरा धमका कर, शादी का प्रवचन देकर, जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना पूर्व में अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 69,351(3), 115 (2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया कायमी बाद के आरोपी अपने सकुनत से फरार था तथा अपना मोबाइल बंद कर दिया था जिसकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दिनांक 17.7.2024 आरोपी अपने निवास स्थान पर आने की मुखबिर सूचना पर आरोपी के घर में दबीस देकर पकड़ा गया जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह, आरक्षक लखन कुमार साहू, गणेश यादव, विवेक सिंह, किशोर साहू, सुरेश पटेल की भूमिका रही

बालोद सदर भ्रमण रथ यात्रा 

70 हजार रुपये चोरी कर ले गया आरोपी: चढ़ा पुलिस के हत्थे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *