आदिवासी पत्रकार के साथ बर्बरता एवं मारपीट पर ज्ञापन सौंपा
आदिवासी पत्रकार के साथ बर्बरता एवं मारपीट पर ज्ञापन सौंपा
पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के द्वारा किया गया आदिवासी पत्रकार विनोद नेताम के साथ कथित मारपीट को लेकर लगातार ज्ञापन हमर राज पार्टी द्वारा विभिन्न स्तर पर दिया जा रहा है।
इसके चलते आज हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को भैया राम सिन्हा के गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौपा। बता दें कि भैया राम सिन्हा द्वारा 30 जुलाई को आदिवासी पत्रकार विनोद नेताम को जबरदस्ती अपने कार्यालय में उठाकर लाया और उनके साथ मारपीट की, जिसका गुरुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया । लेकिन अभी तक पूर्व विधायक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस पर हमर राज पार्टी के अध्यक्ष ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर अगर पूर्व विधायक के गिरफ्तारी नहीं होती है तो गुरुर ब्लॉक के साथ-साथ पूरे बालोद जिले में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि 15 साल के कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के गुंडागर्दी बहुत ज्यादा हो चुका है पिछले कुछ वर्षों में विधायक महोदय ने कई कमजोर लोगों की पिटाई कर चुके हैं जिनका एफ आई आर होने के बावजूद उसके ऊपर कारवाई नहीं होता है जिसके कारण आम जनता में दहशत व्याप्त है।
पत्रकार सुरक्षा कानून बना नहीं
वरिष्ठ भाजपा नेता ने पूर्व विधायक