कला केंद्र में तिरंगा कांसर्ट के आयोजन से देश भक्तिमय हुआ

कला केंद्र में तिरंगा कांसर्ट के आयोजन से देश भक्तिमय हुआ

0 minutes, 0 seconds Read

कला केंद्र में तिरंगा कांसर्ट के आयोजन से देश भक्तिमय हुआ माहौल ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया

कला केंद्र में तिरंगा कांसर्ट के आयोजन से देश भक्तिमय हुआ
कला केंद्र में तिरंगा कांसर्ट के आयोजन से देश भक्तिमय हुआ

’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत बालोद जिले में निरंतर ही देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। जिला मुख्यालय बालोद स्थित कला केंद्र मंे तिरंगा कांसर्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. संजय कन्नौजे ने भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में लगाए गए हस्ताक्षर फ्लैक्स पर अपनी शुभकामनाएं भी लिखी। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 09 अगस्त से जिले में ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारतम्य में आज यह तिरंगा कांसर्ट किया जा रहा है। जिसमें जिले के कलाकारों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत अपनी प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने उपस्थित जनों और कार्यक्रम में पहुँचे जिले के कलाकारों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।
तिरंगा कासंर्ट में ग्राम पेरपार के अजय वर्मा, ग्राम हथौद की चित्राणी साहू, ग्राम भर्रीगांव के तन्मय वर्मा, श्री रामप्रताप साहू, श्री जितेन्द्र गजेन्द्र श्री कृष्णा सोनी सहित प्री मेट्रिक छात्रावास बालोद की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *