मौत का तांडव मुख्य मार्ग पर चाकू बाजी की घटना 01 युवक की मौत स्वतंत्रता दिवस के जश्न में बालोद जिला डूबा था वहीं हिरासत में लेकर 3 युवकों से पूछताछ जारी है।
मौत का तांडव मुख्य मार्ग पर चाकू बाजी की घटना 01 युवक की मौत
एक तरफ जहां पूरे बालोद जिले के वासी स्वतंत्रता दिवस के उत्साह और महापर्व में शामिल हुए थे तो दूसरी ओर खून की होली खेली जा रही थी दरअसल बालोद दल्ली राजहरा मुख्य मार्ग पर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जिसमें एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय उमेश दुगा के रूप में हुई है जो भानुप्रतापपुर क्षेत्र के फरसकोट गांव का रहने वाला था. मामले में पुलिस 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बालोद शहर में हुई इस घटना से सनसनी फैली हुई है वहीं पुलिस की पूरी टीम इस वारदात को सुलझाने में लगी हुई है।
युवक 04 दोस्तों के साथ आया था घूमने
आपको बता दें कि मृतक भानु प्रतापपुर से बालोद अपने चार दोस्तों के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घूमने आया हुआ था वह सुमित बाजार के आसपास भी देखा गया था पुलिस की पूरी टीम आज सुमित बाजार के आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगालते हुए नजर आए जब यह हत्या की घटना को अंजाम दिया गया तो उसे दौरान वह बालोद से घूम कर वापस लौट रहा था।
अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत
वहीं इस मामले पर अशोक जोशी, एएसपी बालोद ने बताया कि 28 वर्षीय युवक के ऊपर बेरहमी से चाकू से हमला किया गया था हमला इतना खतरनाक था कि गहरे जख्म हुए इसके बाद जिला अस्पताल में उसे प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को हायर सेंटर रिफर किया गया था, जहां युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, पुलिस द्वारा मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है, तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
पत्रकार सुरक्षा कानून बना नहीं
पत्रकार सुरक्षा कानून पर बोले पत्रकार