पुजा पाठ का झांसा देकर सोने, चांदी की ठगी के आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
पुजा पाठ का झांसा देकर सोने, चांदी की ठगी के आरोपी गिरफ्तार गांव-गांव घुमकर परिवार के बारे में जानकारी लेकर करता था।

पुजा पाठ का झांसा देकर सोने, चांदी की ठगी के आरोपी गिरफ्तार

  • झांसा देकर सोने व चांदी के जेवरात की ठगी करने वाले दो आरोपियों को पकडने में अर्जुंदा पुलिस को मिली सफलता।
  •  एक आरोपिया फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
  •  धारा 318(4),3(5)  बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर आरोगणों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण की प्रार्थिया एक लिखित आवेदन पेश कि है कि दिनांक 14.08.2024 को दोपहर करीबन 12.45  बजे प्रार्थिया के घर के पास दो अज्ञात महिलाएं प्रार्थिया के घर में आकर चांवल दाल मांगने आये थे जो प्रार्थिया के घर परिवार व पति के बारे में पुछकर प्रार्थिया के पति जो जेल में है जिसके बारे में जानकर उन्हे जेल से छुडाने के नाम पर पुजा.पाठ कर जेल से छुट जाने का झांसा देकर धोखाधडी कर प्रार्थिया के पास से इस्तेमाली 01 नग सोने की पत्ती कीमती 7000 रूपये व दो जोडी चांदी का पायल कीमती 5000  रूपये जुमला कीमती 12000 रूपये को ठगी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा  धारा 318(4),3(5)  बीएनएस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान जरिये मुखबीर की सूचना पर आरोपियान श्रीमति ज्योति राज पति स्व0 गौतम राज उम्र 35 साल साकिन कसहीकला थाना सुरेगांव जिला बालोद छ0ग0
02. श्रीमति कुंती मरकाम पति स्व0 मिथुन मरकाम उम्र 40 साल साकिन कसहीकला थाना सुरेगांव जिला बालोद छ0ग0 को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जिन्होने घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताये कि दिनांक 14.08.2024 को करीबन 12.45 कुन्ती बाई व ज्योति राज व सुनिता देवारीन तीनों साथ में मोहंदीपाट गये थे जो गांव मे अलग-अलग घर जाकर चांवल दाल मांगने का काम कर रहे थे कि ग्राम मोहंदीपाट के एक घर में कुन्ती बाई व ज्योति राज जाने पर एक महिला थी व सुनिता देवारीन घर के बाहर निगरानी कर रही थी जहां उक्त महिला से उनके घर व परिवार के बारे में जानकरी लेकर उनके पति को जेल से छुडाने क झांसा देकर पुजा-पाठ करने के नाम से घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात इस्तेमाली 01 नग सोने की पत्ती व दो जोडी चांदी का पायल ले गये थे जिसे तीनों बंटवारा कर लिये थे बताये। विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपियान ज्योति राज से सोने की पत्ती व कुन्ती मरकाम से एक जोडी पायल बरामद कर जप्त किया गया है। व दिनांक 18.08.2024 के क्रमशः 20.40, 20.50 बजे विधिवत गिर किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपिया सुनिता मरकाम सकुनत से फरार है। जिसकी पता तलाश जारी है।
            उक्त् कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 मनीष शेन्डे , सउनि विश्वजीत मेश्राम, प्र0आर0 535 विरेन्द्र साहु, आर0 178 दमन वर्मा, म0आर0 195 अर्णिका ठाकुर का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *