शराबी प्रधान पाठक की हरकत देख ग्रामीण उसे हटाने हुए लामबंद शिकायत के दौरान शराबी शिक्षक का वीडियो क्लिप भी ग्रामीणों के द्वारा दिखाया गया
शराबी प्रधान पाठक की हरकत देख ग्रामीण उसे हटाने हुए लामबंद
बालोद जिले के ग्राम रीवागहन के प्रधान पाठक जो की प्राथमिक शाला में पदस्थ हैं उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शराब के नशे में धुत प्रधान पाठक उल जुलूस हरकतें करते नजर आ रहे हैं यह वीडियो उसी गांव के पीड़ित ग्रामीणों ने बनाया है जिसके बाद अब इस वीडियो के आधार पर उसे शिक्षक को हटाने की मांग शुरू हो चुकी है ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को भी रखा ग्रामीणों का आरोप है कि यदि शिक्षक इस तरह शराब के नशे में हरकतें करने लगेंगे तो बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
दरसल मामला बालोद जिला के वनांचल स्थित ग्राम रीवागहन का है,,,,,,,, जहां के ग्रामीण अपने गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक प्रकाश सिंह उर्वशा से परेशान है,,,,,,,आए दिन स्कूल में शराब पीकर आते है,,,,,, पढ़ाते नही है,,,,,,,जिससे स्कूली बच्चो की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है,,,,,,ग्रामीण इस शराबी प्रधान पाठक का मोबाइल में वीडियो भी बना कर लाए थे ग्रामीणों का आरोप है कि यह वीडियो उसे समय का है जब शिक्षक नशे में धुत था और उनका यह भी कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षक ने इस तरह की हरकत की हो।
शिकायत के दौरान दिखाया वीडियो
शिकायत के दौरान शराबी शिक्षक का वीडियो क्लिप भी ग्रामीणों के द्वारा दिखाया गया,,,,,,,,,ग्रामीणों का माने तो इसके पहले भी वे ब्लॉक मुख्यालय में शिकायत कर चुके है,,,,,,,लेकिन इस शिकायत का कोई हल नहीं मिला,,,,,,,परेशान ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए और जन दर्शन में इस बात की शिकायत लिए,,,,,,,,ग्रामीण चाहते है कि इस शराबी प्रधान पाठक को अपने गांव के स्कूल से हटा कर कोई दूसरा शिक्षक दे,,,,,,,,,,,ताकि गांव के बच्चो की पढ़ाई नुकसान न हो।
मुख्यमंत्री ने पाटेश्वर धाम की मांगे पूरी करने की घोषणा
अयोध्या धाम योजना के तहत जिले के 77 श्रद्धालु हुए