कलेक्टर ने बालोद जिले के महावीर गौशाला का किया निरीक्षण समुचित देखभाल उनके भोजन एवं उपचार आदि के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने बालोद जिले के महावीर गौशाला का किया निरीक्षण
- गौशाला की व्यवस्था, पशुओं की समुचित देखभाल उनके भोजन एवं उपचार आदि के संबंध में ली जानकारी।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा में स्थित महावीर गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में उपस्थित कर्मचारियों से गौशाला की व्यवस्था, पशुओं की समुचित देखभाल, उनके लिए चारे एवं पानी की प्रबंध तथा बीमार पशुओं के उपचार आदि के संबंध में जानकारी ली।
चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित गौशाला के कर्मचारी से पशुओं के लिए हरे एवं सूखे चारों की प्रबंध, गौशाला में कुल पशुओं की संख्या आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गौशाला के संचालन बेहतर ढंग से करने तथा पशुओं के लिए जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराने को कहा। इस दौरान एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पाटेश्वर धाम की मांगे पूरी करने की घोषणा
अयोध्या धाम योजना के तहत जिले के 77 श्रद्धालु हुए