जिले में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया जा रहा है आयोजन कलेक्टर ने की सफाई मित्रों से शिविर का लाभ उठाने की अपील।
जिले में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का किया जा रहा है आयोजन
जिले के सभी विकासखण्डों में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम सफाई सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने सफाई मित्रों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने बताया कि शिविर स्थल में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, श्रम पंजीयन एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
इसके साथ ही सफाई मित्र हेतु प्रधानमंत्री आवस योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजना, आधार कार्ड संबंधित योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ भी प्रदाय करने शिविर का आयोजन किया गया है।
डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई तथा मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन करना है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध
मुख्यमंत्री ने पटेश्वर धाम की मांगे पूरी करने की घोषना