संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में किया गया सघन पौधरोपण वनमहोत्सव के अवसर पर।
संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में किया गया सघन पौधरोपण
- वनमहोत्सव के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में किया गया सघन पौधरोपण ।
- कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ सहित अधिकारी-कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण।
वनमहोत्सव के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर बालोद में सघन पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, वनमण्डलाधिकारी श्री बीएस सरोटे सहित पत्रकारगण, अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने अधिकारी-कर्मचारी एवं उपस्थित लोगों को संपूर्ण जीव-जगत एवं पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा हेतु पेड़-पौधों की महत्ता की जानकारी देते हुए सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनके सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ फोटोग्राफी कराकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान एडीशनल एसपी श्री अशोक जोशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, एसडीएम बालोद श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, एसडीएम डौण्डीलोहारा शिवनाथ बघेल, एसडीएम गुण्डरदेही श्री सुरेश साहू, एसडीएम डौण्डी श्री रामकुमार सोनकर, उप वनमण्डलाधिकारी श्री जेएल सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी चन्द्रेश ठाकुर, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा, उपाध्यक्ष श्री रूपचंद जैन एवं श्री अखिल साहू, श्री शिव जयसवाल सहित अन्य पत्रकारों, स्कूली विद्यार्थियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों तथा आम नागरिकांे ने वृक्षारोपण कर रोपे गए पौधों का देखभाल का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री ने पाटेश्वर धाम की मांगे पूरी करने की घोषणा
अयोध्या धाम योजना के तहत जिले के 77 श्रद्धालु हुए