चुनाव में संलग्न कर्मी 9,10 एवं 11 नवंबर को कर सकेंगे मतदान निर्वाचन छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन कार्य मेें विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है
चुनाव में संलग्न कर्मी 9,10 एवं 11 नवंबर को कर सकेंगे मतदान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा निर्वाचन कार्य मेें संलग्न मतदान कर्मियों के मतदान की तिथि के संबंध मेें विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार इसके अंतर्गत डौंण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की मतदान वकी तिथि 9 एवं 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके लिए प्रशिक्षण केन्द्र शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद, प्रशिक्षण स्थल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद, प्रशिक्षण स्थल शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंण्डीलोहारा में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया हैं। इसी तरह डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी, ड्राईवर, क्लीनर, सेक्टर ऑफिसर, कंट्रोल रुम ड्यूटी, वीडियों निगरानी दल जिनकी ड्यूटी मतदान दिवस पर है तथा जिपके फार्म 12 विधिवत् प्राप्त हो गए हैं उन सभी मतदान कर्मियों की मतदान की तिथि 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई हैं।