दल्लीराजहरा से दुर्ग वाली ट्रेन को रोजाना 7 बजे चलने की मांग
दल्लीराजहरा से दुर्ग वाली ट्रेन को रोजाना 7 बजे चलने की मांग

दल्लीराजहरा से दुर्ग वाली ट्रेन को रोजाना 7 बजे चलने की मांग

दल्लीराजहरा से दुर्ग वाली ट्रेन को रोजाना 7 बजे चलने की मांग रेलवे को आय में लगातार वृद्धि के बाद भी विस्तार की दिशा में रेलवे विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

दल्लीराजहरा से दुर्ग वाली ट्रेन को रोजाना 7 बजे चलने की मांग

दुर्ग से भानुप्रतापपुर तक दोहरे लाइन विधुतीकरण के साथ भानुप्रतापपुर से चंद्रपुर रेल लाइन के निर्माण तथा दल्लीराजहरा से दुर्ग तक चलने वाली यात्री ट्रेन को सप्ताह में सभी दिवस सुबह 7:00 से चलने की मांग को लेकर रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव, सांसद कांकेर, दुर्ग, रायपुर व बस्तर को जिलाधीश के माध्यम से भुवन साहू, जोगेंद्र योगी, मधुकांत यदु ,राजेश यादव एमआर भण्डारी द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया| उक्त ज्ञापन को बताया गया कि दुर्ग से भानुप्रतापपुर तक दोहरे रेललाइन के साथ ही विधुतीकरण लाइन होने से समय की बचत के साथ ही दोनों लाइन का उपयोग होगा यात्री ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की जा सकती है| जिसके तहत दुर्ग से बनने वाली सार नाथ अंबिकापुर संपर्क क्रांति अजमेर, लखनऊ रथ भानुप्रतापपुर से प्रारंभ किया जाए ज्ञात हो कि दल्ली राजहरा के साथ ही अंतगढ़ जिले से कच्चा लोहा का परिवार रेलवे द्वारा भिलाई स्टील प्लांट के लिए किया जाता है| वह आने वाले समय में राव घाट जगदलपुर तक रेलवे लाइन होने पर राव घाट से कच्चा लोहा भिलाई स्टील प्लांट को मिलेगा| रेलवे को आय में लगातार वृद्धि के बाद भी विस्तार की दिशा में रेलवे विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *