10वीं 12वीं की छमाही परीक्षा शुरू 15 से 23 तक चलेगी केपी साव ने सभी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रचारकों को टाइम टेबल जारी कर दिए हैं
10वीं 12वीं की छमाही परीक्षा शुरू 15 से 23 तक चलेगी
15 से 23 तक होगी 10वीं 12वीं की छमाही परीक्षा जिले के सभी सरकारी हाई स्कूल वह हायर सेकेंडरी स्कूलों में एक सप्ताह बाद 15 दिसंबर से अद्वार्षिक परीक्षा शुरू होगी जो 23 दिसंबर तक चलेगी यानी कि यूनिट से कितना प्रश्न कितने अंको का रहेगा इसको ध्यान में रखकर बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर प्रश्न पत्र तैयार कर परीक्षा आयोजित की गई है परीक्षा को लेकर दो मुकुल के केपी साव ने सभी हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रचारकों को टाइम टेबल जारी कर दिए हैं जिसके अनुसार 80% कोर्स आधार पर प्रश्न पत्र जिला स्तर पर तैयार किया जाए इसके बाद प्राचार्य या स्कूल के किसी शिक्षक को वितरित किया जाएगा मुख्यालय से वितरण कब होगा इसकी सूचना जल्द की जाएगी जिले के सभी स्कूलों में समय सारणी के अनुसार निर्धारित समय एवं पाली में परीक्षा होगी कक्षा नवी की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक होगी वहीं दूसरी पाली में कक्षा दसवीं व 12वीं की परीक्षा दोपहर 1 से शाम 4:00 बजे तक होगी