दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई
दूसरे के पट्टे में धान विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई

खरीदी केद्रों में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी शुरू

खरीदी केद्रों में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी शुरू जिले के नोडल अधिकारी द्वारा भी धान की लिमिट बढ़ाने प्रशासन को पत्र लिखा

खरीदी केद्रों में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी शुरू

बालोद जिले में प्रदेश की भाजपा सरकार ने निर्देश पर गुरुवार से धान खरीदी केद्रों में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी शुरू की गई वहि गुरुवार से बढ़ोतरी किए गए लिमिट अनुसार किसानों से धान खरीदी किया गया जिससे सहकारी समितियों के प्रबंधकों के साथ ही किसानों को राहत मिली है उल्लेखनीय है कि गतउल्लेखनीय है कि गत् 14 दिसंबर को जिले के कई खरीदी केद्रों के प्रबंधकों द्वारा लिमिट में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर जिला विपगण अधिकारी को पत्र लिखा गया था इस संदर्भ में नावभारत द्वारा 15 दिसंबर को समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया वहीं जिले के नोडल अधिकारी द्वारा भी धान की लिमिट बढ़ाने प्रशासन को पत्र लिखा जिस पर खाध विभाग द्वारा छग राज्य सरकारी विपणन संघ मर्या रायपुर को पत्र प्रेषित किया जिसमें उल्लेख किया गया कि जिले मे गत् वर्षा 22 – 23की तुलना में वर्तमान सत्र में किसानों से धान कर खरीदी बहुत कम हुआ है व अगामी 31 जनवरी तक खरीदी पूर्ण नहीं दिया जा किया सकता लिमिट में वृद्दि किया जाए जिसके आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या रायपुर द्वारा जिले के 143 खरीदी केन्द्रों के लिमिट में वृद्धि किया गया जानकारी अनुसार पूर्व में प्रतिदि1लाख 72 हजार 667क्विंटल धान खरीदी का लिमिट था उसे बढ़ाकर प्रति दिन 2लाख 17हजार 730 क्विंटल किया गया अर्थात प्रति दिन 45063 क्विंटल अधिक खरीदी किए जाने लिमिट में वृद्धि की गई प्रति एकड़ 21क्विंटल के आधार पर धान बेचने टोकन लेने खरीदी केंद्र या  एप टोकन तूहर हाथ के माध्यम से टोकन प्राप्त करेंगे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *