लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार तत्काल मौके टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पुछताछ की

लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लंबे समय से फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जिला बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव से फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने का आदेश प्राप्त हुआ था थाना डौण्डी के अपराध कमांक 67 / 2022 धारा 341, 392, 506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार आरोपीगण 01. अमन खान उर्फ अमन रक्सेल पिता मजनु अहमद खान उम्र 20 साल साकिन कातुलबोड़ शिव मंदिर के पास नेपाली मोहल्ला चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग एवं 02. आरोपी नवीन सोनी उर्फ आशु सोनी उर्फ नेपाली पिता कार्तिक सोनी उम्र 19 साल निवासी खुर्सीपार वार्ड क. 48 एकता नगर थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग का पतासाजी श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद सुशील कुमार नायक एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा राजेश बांगड़े के मार्गदर्शन में तकनीकी साक्ष्य से लगातार पतासाजी की जा रही थी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पता चला कि उक्त दोनों फरार आरोपीगण अपने अपने सकुनत भिलाई कुर्सीपार में है तत्काल मौके टीम गठित का गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकर करते हुए बताये कि दिनांक 24.05.22 के रात्रि करीब 11:00-12:00 के मध्य रात्रि करीबन आरोपीगण अपने दोस्तो (01 ) सुरज पासवान पिता स्व. रामबसावन उम्र 21 साल साकिन पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद (02) अरसद अली पिता कुरबान अली उम्र 21 साल साकिन राजाबाड़ा मंच वार्ड पुराना बाजार राजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के साथ मिलकर प्रार्थी व राहगीरों के पास रखे 05 नग मोबाईल किमती 34,000 रू. एवं नगदी रकम 1500 रू. को चाकु दिखाकर, लुटकर ले गये थे। आरोपियों द्वारा राहगीरों से लुटे हुए 02 नग मोबाईल को आरोपी 01 अमन खान उर्फ अमन रक्सेल 02. नवीन सोनी उर्फ आशु सोनी उर्फ नेपाली से बरामद किया गया है एवं आरोपीगणों को दिनांक 11.12.23 को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। पूर्व में 02 आरोपीगण सुरज पासवान और अरसद अली की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्रकरण को सुलझाने में निरीक्षक सुनील तिर्की, उपनिरीक्षक धनेश्वर साहू, आर. 318 खिलावन, आर. 231 रवि निर्मलकर का विशेष योगदान रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *