सांसद मोहन मंडावी ने केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री से की मुलाकात, भानुप्रतापपुर से भोमरागढ़ स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण व उन्नयन कर गढ़चिरौली राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने की मांग की

0 minutes, 0 seconds Read

कांकेर : कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री से की मुलाकात की है। इस दौरान सांसद ने कांकेर संसदीय क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य नक्सल प्रभावित क्षेत्र भानुप्रतापपुर से भोमरागढ़ (महाराष्ट्र) व्हाया कापसी ,पखांजूर, बांदे, कोरेनार इरपानार दूरी 93 किलोमीटर हाईवे का चौड़ीकरण कर इस मार्ग को गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र ) राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने बाबत अनुशंसित मांग प्रस्ताव देश के सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर प्रेषित किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांकेर सांसद मोहन मंडावी के द्वारा किए गए इस क्षेत्र हित के लिए किए गए मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। कांकेर सांसद मोहन मंडावी द्वारा इसके पूर्व भी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के केशकाल बायपास रोड में हो रहे विलंब , नंदनमारा मांकड़ी ब्रीज के धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर भी केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गडकरी से भी भेंट कर इस विषय को अवगत करा चुके हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *