शक्तिपीठ स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय में
शक्तिपीठ स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय में

शक्तिपीठ स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय में

शक्तिपीठ स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय में गायत्री परिवार द्वारा 24 दिसंबर रविवार को गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना दिवस पर वार्षिक उत्सव

शक्तिपीठ स्थापना दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय में

आयोजन 5 कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ व विचार मंच का कार्यक्रम रखा गया जिसमें एक दिन पूर्व विश्व कल्याण व सबकी सद्बुद्धि हेतु 12 घंटे का गायत्री मंत्र अखंड जप ध्यान किया गया दूसरे दिन प्रातः ध्यान साधना के बाद पांच कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार महोत्सव आरंभ हुआ जिसका संचालन ब्रह्मवादिनी बहन वृंदा साहू सत्यभामा साहू हेमबती सिहारे द्वारा विधिविधान से की गई व वेदमंत्रो की आहुति दी गई उपस्थित साधकों ने पुणाहुति के रूप अपने बुराइयों को छोड़ने व श्रेष्ठ मार्ग पर चलने का संकल्प लिया तत्पशचात विचार मंच के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्याम साहू जिला प्रतिनिधि दशरथ कलिहारी राजेंद्र कुमार सिंन्हा ट्रस्टी हेमवती सिहारे ओमप्रकाश गजेंद्रआरके साहू नारायण साहू ए ब्लॉक समन्वयक लोचन लाल साहू विराजमान थे उपस्थित परिजनों को संबोधित करते हुए श्याम साहू ने परम पूज्य गुरुदेव पं श्रीराम शर्मा आचार्य के अवतरण एक ऐतिहासिक महामानव ईश्वरीय चेतना रूप में बताया जो नवयुग सतयुग वातावरण लने के लिए संकल्पित है वो पुरा होकर रहेगा दशरथ कलिहारी ने गुरुदेव के कुछ मार्मिक संस्करण सुनाई व उनके तीन हजार से अधिक जीवनोपयोगी साहित्य को जन -जन तक पहुंचाने नए के लिए शिष्यों कर संकल्प लेने का निवेदन भी किया राजेंद्र कुमार सिंन्हा ने कहा कि युगद्रष्टा वेद मूर्ति तपोनिष्ठा पूज्य गुरुदेव जैसे सच्चरित्र और नि: स्वार्थ लोक सेवा ही किसी राष्ट्र को ऊंचा उठा सकता है समस्त समस्याओं का समाधान गायत्री मंत्र है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में इसे शामिल करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन शक्तिपीठ ट्रस्टी कमल नारायण साव ने किया व हेमबती सिहारे ने उपस्थित सभी साधकों परिजनों का आभार व्यक्त किया

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *