स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में चलाया विशेष कार्यक्रम जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने निभाई सहभागिता
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले में चलाया विशेष कार्यक्रम
बालोद जिले में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत् विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। उल्लेखनीय है कि विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के तहत् जिले में आज से 16 दिसम्बर तक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की विशेष पहल की जा रही है। स्वच्छता अभियान में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। इसके अंतर्गत जनसामान्य को घरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वच्छता से जुड़े बीमारियों को नियंत्रित करने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा, शौचालय का उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इसके अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद में नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष श्री राकेश यादव, पार्षद श्री निर्देश पटेल, श्री कमलेश सोनी, एल्डरमेन श्री सुरेश निर्मलकर, श्री विनोद जैन सहित गणमान्य नागरिक सर्व श्री सुनील मालेकर, अमित चोपड़ा, संतोष कौशिक, गिरीजेश गुप्ता, राकेश बाफना, अजय बाफना एवं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी, स्वच्छता दीदी व स्वच्छता कमांडो ने जयस्तंभ चैक, शहीद वीर नारायण सिंह प्रतिमा व परिसर तथा मुक्तिधाम की साफ-सफाई किया। इसी तरह नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड नम्बर 13 स्थित तालाब की साफ-सफाई की गई। इसके अलावा नगर पंचायत गुरूर, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही, चिखलाकसा, डौण्डीलोहारा, डौण्डी सहित सभी नगरीय निकायों में भी स्वच्छता अभियान के तहत् जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों एंव आम नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसी तरह ग्राम डेंगरापार, बोरीदकला, उमरादाह, कन्नेवाड़ा, चारवाही, अकलवारा सहित समस्त विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में ग्रामीणजनों की सहभागिता के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।